
नई दिल्ली 24 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नौ वंदे भारत रेलगाडियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से इससे पहले जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इन रेलगाडियों से देश के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। वंदे भारत ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में तेजी ला दी है। वंदे भारत एक्सप्रेस अच्छी तरह से अपने उद्देश्य को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत रेलगाडियां नए भारत, नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है। एक दिन वंदे भारत देश के हर हिस्से को जोडेगी। आधुनिक संपर्क सुविधा का यह शुभ अवसर है।कई नई रेलगाडियों के साथ ही अब देश में वन्दे भारत ट्रेन की संख्या बढकर चौंतीस हो गई है।
उन्होने कहा कि देश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जिनमें पिछले कई वर्षों से विकास का काम नहीं हुआ है और इन स्टेशनों के विकास का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल में इन सभी स्टेशनों का विकास किया जाएगा और ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन कहलाएंगे। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India