Thursday , November 14 2024
Home / खास ख़बर / बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में महिलाओं को देगी 33 फ़ीसदी टिकट

बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में महिलाओं को देगी 33 फ़ीसदी टिकट

विपक्षी दलों में भी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारने की प्रक्रिया जोर सोर से चल रही है. विपक्षी दलों के कई बड़े नेता राष्ट्रीय लोकदल जयन्त चौधरी की पत्नी चारू को बागपत या मथुरा क्षेत्र से चुनाव लड़ा सकता है।

2024 लोकसभा का चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी महिला वंदन अधिनियम को लेकर 2026 के चुनाव प्रक्रिया से पहले ही महिलांओं को 33 प्रतिशत टिकट देकर विपक्षिओं को चौंका सकती है।

आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर भाजपा महिला दावेदारों की अचानक सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है।पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों पर चार से पांच पर महिलाओं को चुनावी रण भूमि में उतारने की तैयारी जारी है.

बता दें कि अन्य विपक्षी दलों में भी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारने की प्रक्रिया जोर सोर से चल रही है. विपक्षी दलों के कई बड़े नेता राष्ट्रीय लोकदल जयन्त चौधरी की पत्नी चारू को बागपत या मथुरा क्षेत्र से चुनाव लड़ा सकता है।