Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अवधि पांच दिन बढ़ी

जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अवधि पांच दिन बढ़ी

नई दिल्ली 20 अगस्त।वस्‍तु और सेवा कर-व्यवस्था के तहत रिटर्न दाखिल करने और कर भुगतान करने की समय सीमा पांच दिन बढ़ा दी गई है।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि जुलाई महीने के लिए रिटर्न दाखिल करने का आज अंतिम दिन था।अब 25 अगस्त तक रिटर्न भरे जा सकते हैं।उनके अनुसार कुछ बाढ़ग्रस्त राज्‍यों और जम्‍मू-कश्‍मीर ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।

जिन करदाताओं को ट्रांस वन फार्म के जरिए पिछले कर की वापसी का दावा करना है, वे 28 अगस्‍त तक रिटर्न भर सकेंगे।