Friday , December 6 2024
Home / MainSlide /  पत्रकारों के यहां छापे और गिरफ्तारी की भूपेश ने की निन्दा

 पत्रकारों के यहां छापे और गिरफ्तारी की भूपेश ने की निन्दा

रायपुर 03 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ मामले दर्ज करने,उनके यहां छापे की कार्रवाई तथा कुछ की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा की है।

   श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र में सत्ता में बैठे डरे हुए लोग है।पत्रकार जिसके माध्यम से खबरें मिलती है,उसे डराया धमकाया जा रहा है। 30 से अधिक पत्रकारों के यहां छापे की कार्रवाई लोकतंत्र के खतरे में होने के संकेत है।उन्होने कहा कि ये छापे उन पत्रकारं के यहां पड़े है जोकि निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।जो कि सरकार से सवाल कर रहे है।

  उन्होने कहा कि सत्ता में बैठे लोगो में इतना डर नही होना चाहिए।उन्होने कहा कि यह सरकार निश्चित रूप से पतन की ओर चल पड़ी है।