अहमदाबाद 11 नवम्बर।कांग्रेस उपाध्य़क्ष राहुल गांधी ने गांधी नगर के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के साथ ही आज से फिर गुजरात की चुनावी यात्रा शुरू कर दी है।
श्री गांधी विमानतल से उतरने के बाद सीधे अक्षरधाम मन्दिर गए और वहां पूजा अर्चना की।उन्होने मन्दिर के पुजारियों से भी कुछ देर बातचीत की।इस मन्दिर में पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे।इस मन्दिर के प्रति गुजरात के लोगो में काफी आस्था है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि आज से शुरू हुई तीन दिवसीय सड़क यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर गुजरात के छह जिलों का दौरा करेंगे।अपने इस दौरे में वह महिलाओं, ग्रामीणों और विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।श्री गांधी बनासकांठा जिले में अम्बाजी मंदिर भी जाएंगे।मेबा में उनके रूकने का भी कार्यक्रम है।
राहुल गांधी लगातार चुनावी दौरे कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए तेज अभियान चला रहे हैं।उनके इस अभियान में जुट रही भारी भीड़ से सत्तारूढ़ भाजपा के तगड़े चुनावी मुकाबले में फंसने के कयास लगने लगे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India