Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / संसद की कार्यवाही किसी भी हाल में नहीं की जानी चाहिए बाधित – राजनाथ

संसद की कार्यवाही किसी भी हाल में नहीं की जानी चाहिए बाधित – राजनाथ

नई दिल्ली 15 मार्च।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि संसद की कार्यवाही किसी भी हाल में बाधित नहीं की जानी चाहिए।

श्री सिंह ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे पर सदन में बहस करने को तैयार है।उन्होने संसद के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की।

उन्होने कहा कि स्वस्थ संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह अपेक्षा की जाती है कि यदि कोई संसद सदस्य के द्वारा कोई विषय यदि प्रस्तुत किया जाता है, सहमति बनाकर उस पर चर्चा की जाये। लेकिन बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, लगातार जबसे संसद का सत्र प्रारम्भ हुआ है, कार्यवाही बाधित हो रही है।उन्होने  सभी राजनीतिक दल के नेताओं से संसद की कार्यवाही चलाने में पूरी तरह से अपना सहयोग देने की अपील की।

श्री सिंह ने कहा कि संसद की कार्यवाही में लगातार बाधा आने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से भी विचार-विमर्श किया गया है और वे भी चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले।