Wednesday , March 12 2025
Home / देश-विदेश / पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले में एक होमगार्ड की मौत

पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले में एक होमगार्ड की मौत

कोलकाता 20अगस्त।पश्चिम बंगाल में कल रात कैलिम्‍पोंग पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले में एक होमगार्ड की मौत हो गई।

कैलिम्‍पोंग के जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ.विश्‍वनाथ ने बताया कि होमगार्ड और सीमा सुरक्षा बल का एक-एक जवान भी हमले में घायल हुआ।घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

इससे पहले, कल दिन में दार्जिलिंग में एक विस्‍फोट हुआ था। पुलिस ने विस्‍फोट के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को जिम्‍मेदार ठहराया है। हालांकि मोर्चे ने आरोप का खण्‍डन किया है।

अलग गोरखालैंड राज्‍य की मांग को लेकर पिछले दो महीने से जी.जे.एम. के आह्वान पर अनिश्चितकालीन बंद के बाद पहली बार हमलों की ये घटनाएं हुई हैं।