Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने रानी दुर्गावती को उनकी जयंती पर किया नमन

भूपेश ने रानी दुर्गावती को उनकी जयंती पर किया नमन

रायपुर, 04 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती को उनकी जयंती पर नमन किया है।

    श्री बघेल ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती भारतीय नारी की दृढ़ इच्छाशक्ति और शौर्य की प्रतीक हैं। उन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद धैर्य और कुशलता के साथ अपने साम्राज्य को सम्हाला और उसे सम्पन्न बनाया। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने साहस और वीरता से अंतिम क्षण तक लड़ाई की। अपने आत्मसम्मान और मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने प्राण तक न्यौछावर कर दिये।

   उऩ्होने कहा कि रानी दुर्गावती की शौर्य और बलिदान ने उन्हें अमर और चिरस्मरणीय बना दिया है।