दुर्ग 07 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहर विधानसभा में कई विकास कार्यों को मंजूर किए जाने की घोषणा की है।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे श्री बघेल ने गंज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा के विभिन्न वार्डो में बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों एवं मुक्तिधाम का उन्नयन कराने, इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराने तथा बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली व विद्युत सुविधा का विस्तार कराने की घोषणा की।
उन्होने. मटन / मछली मार्केट का पुनर्निर्माण कराने, लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण कराने, शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का संधारण कराने, नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का निर्माण कराने तथा जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराने की भी घोषणा की।श्री बघेल ने. बोरसी, पटरीपार में आत्मानंद स्कूल खोलने तथा. बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण करवाने की भी घोषणा की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India