नई दिल्ली 16 मार्च।तेलगुदेशम पार्टी(टीडीपी) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन एनडीए से अलग हो गई है।
पार्टी नेता वाई एस चौधरी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी ने मौजूदा सरकार के साथ बने रहने की भरसक कोशिश की लेकिन उसने आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होने कहा कि..मौजूदा सरकार ने आन्ध्र प्रदेश की भावनाओं को नजरअंदाज किया है, इसी वजह से आज सुबह कांफ्रेंस कॉल के जरिये पोलित ब्यूरो की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें हमारे अध्यक्ष ने अधिकांश सदस्यों की राय से एनडीए से अलग होने का निर्णय लिया..।
इस बीच तेलगुदेशम सांसद थोटा नरसिम्हम ने लोकसभा सचिवालय को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है।