Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 07 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 07 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को मतदान

रायपुर 09 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 07 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को मतदान होगा,जबकि मतगणना 03 दिसम्बर को होगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा आज घोषित चुनाव कार्यक्रमों के अनुसार राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से घुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों समेत 20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 07 नवम्बर को मतदान होगा।पहले चरण में पंडरिया,कवर्धा,खैरागढ़, डोगरगढ़,राजनांदगांव,डोगरगांव,खुज्जी,मोहला मानपुर,अंतागढ़,भानुप्रतापपुर,कांकेर, केशकाल,कोंडागांव,नारायणपुर, बस्तर,जगदलपुर,चित्रकोट,दंतेवाड़ा ,बीजापुर एवं कोंटा सीटों पर मतदान होंगा।शेष 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे एवं अन्तिम चरण में 17 नवम्बर को मतदान होगा।

पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और इसी के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होंगी ,और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 07 नवम्बर को होगा और मतगणना 03 दिसम्बर को होंगी।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होंगी और इसी के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होंगी ,और 02 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 17 नवम्बर को होगा और मतगणना 03 दिसम्बर को होंगी।

राज्य में कुल 02 करोड तीन लाख 80079 मतदाता है,जिसमें 19839 सर्विस मतदाता है। राज्य में  18 -19 वर्ष के दो लाख 63 हजार 828 मतदाता है जोकि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।राज्य में 80 वर्ष के ऊपर के एक लाख 86 हजार 215 मतदाता हैं।राज्य की कुल 90 सीटों में से अनुसूचित जनजाति के लिए 29 तथा अनुसूचित जाति के लिए 10 सीटे आरक्षित हैं।

चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने 21 सीटो पर अपने उम्मीदवार पिछले महीने ही घोषित कर दिए थे,जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवार घोषित नही किए है।भाजपा ने जिन 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है उस पर वह लगातार दो या उससे अधक बार से चुनाव हार रही थी।राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी ने भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है।

मौजूदा विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 71,मुख्य विपक्षी दल भाजपा के 13,जनता कांग्रेस के तीन,बसपा के दो तथा एक स्थान रिक्त है।