नई दिल्ली 19 मार्च।पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने पर मचे घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से भी माफी मांग ली है।
श्री जेटली ने आज श्री गडकरी एवं श्री सिब्बल से उनकी तरफ से दाखिल मानहानि मामले के सिलसिले में लिखित माफी मांग ली।उन्होने कहा कि उनके बयान से उनको एवं उनके परिजनों को जो ठेस पहुंची उसके लिए वह क्षमा मांगते है।श्री सिब्बल ने उनकी माफी को स्वीकार भी कर लिया है,और कहा कि अब इस मामले को समाप्त समझा जाय। श्री गडकरी की अभी प्रतिक्रिया नही मिल पाई है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि उन सभी का मकसद किसी से लड़ना नही है। जनता ने उसे कोर्ट कचहरी मे समय गंवाने की बजाय काम करने का दायित्व सौंपा है,इसलिए इन मामलों को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे है।इगो की लड़ाई लड़ने में उनकी पार्टी का विश्वास नही है।