देश की पहली हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन के पहले चरण का उद्घाटन शारदीय नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे। गाजियाबाद दौरे की वयस्थता के बावजूद सीएम ने गोरखपुर मंदिर में जनता दरबार लगाया।
मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर मंदिर में सैकड़ों पीड़ितों की समस्यायों को सुना। साथ ही साथ अधिकारियों को तत्काल समस्यायों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद गाजियाबाद के दौरे पर जायेंगे।

प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हैं। जनसभा को लेकर दो स्थानों को चिह्नित किया गया हैं। पहले दुहाई का मैदान और दूसरा साहिबाबाद स्टेशन के सामने वसुंधरा का मैदान चिह्नित किया गया हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India