
नई दिल्ली 11 जुलाई केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए दावा किया कि कथित शराब घोटाले में उनकी भूमिका ने उनके पूरे राजनीतिक करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है।
श्री वैष्णव ने यहां कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत का कुछ हिस्सा गोवा के एक ‘लग्जरी ‘ होटल में ठहरने के लिए सीधे तौर पर इस्तेमाल करने के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, “केजरीवाल द्वारा किए गए शराब घोटाले ने उनके राजनीतिक करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है। कांग्रेस भी इस घोटाले में उनके साथ शामिल हो चुकी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली को लूटने के लिए भ्रष्ट लोगों का गठबंधन बनाया है।”
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से आप और केजरीवाल ने बेईमानी करके राष्ट्रीय राजधानी में अराजकता फैलाई है उससे हर दिल्लीवासी तंग आ चुका है। वैष्णव ने कहा, “उन्होंने कूड़े के पहाड़ों को हटाने और दिल्ली को साफ करने के बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India