नई दिल्ली 20 मार्च।भारत ने पाकिस्तानी सेना की ओर से हुई अकारण गोलीबारी में पांच नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है।
विदेश मंत्रालय ने कल पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को बुलाया और निर्दोष नागरिकों को जानबूझ कर निशाना बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई।पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सईद हैदर शाह को यह भी बताया गया कि ऐसे घृणित कार्य मानवीय मानकों और सैन्य आचरण के खिलाफ हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों से ऐसी गतिविधियों की जांच कराने और सेना को ऐसे हरकतें तत्काल रोकने को कहा गया है।
पाकिस्तानी सेना ने इस वर्ष नियंत्रण रेखा पर अब तक 560 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिनमें 13 भारतीय नागरिक मारे गए और 70 घायल हुए हैं।