Sunday , May 19 2024
Home / खेल जगत / विराट कोहली बने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी

विराट कोहली बने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी

विराट कोहली ने अपने शानदार खेल को दिखाते हुए नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने पुणे में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है. विराट कोहली ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन भी पूरे किये. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक रिकार्ड को भी तोड़ दिया। कोहली ने सबसे तेज इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन पूरे किए. उन्होंने 567 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम था. जिन्होंने 601 पारियों में 26 हजार का आंकड़ा छुआ था. अब विराट सबसे तेज छब्बीस हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

एक कदम दूर सचिन के रिकार्ड को तोड़ने में

विराट कोहली क्रिकेट जगत में एक और उपलब्धि हासिल करने वाले है। एसे में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने से मात्र एक कदम दूर है। कल के खेले गए मैच विराट कोहली ने अपने शानदार खेल को दिखाते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली और अपने कैरियर की 48 शतक लगाया. और सचिन के शतक के करीब पहुंच गए है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी…

1- विराट कोहली- 567 पारियां

2-सचिन तेंदुलकर- 600 पारियां

3- रिकी पोंटिंग- 624 पारियां
4-
कुमार संगाकार- 625 पारियां

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:

सचिन तेंदुलकर 34357 रन
कुमार संगकारा 28016 रन
रिकी पोंटिंग
27483
विराट कोहली 26000* रन
महेला जयवर्धने
25957 रन