Monday , May 20 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने अपने विधायकों को किया निष्कासित

राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने अपने विधायकों को किया निष्कासित

लखनऊ 25 मार्च।उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने राज्य सभा चुनाव में पार्टी निर्देशों के विरूद्ध मतदान करने वाले विधायकों को निष्कासित कर दिया है।

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजीत सिहं ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने एकमात्र विधायक सहेंद्र सिहं चौहान को निष्कासित कर दिया जबकि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने विधायक विजय मिश्रा के निष्कासन की घोषणा की।

दस में से नौ सीटें जीतने वाली सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बहुजन समाज पार्टी विधायक ने पार्टी के विरोध में मतदान किया और राष्ट्रीय लोकदल के एक मात्र विधायक का भी वोट उसे नहीं मिला।निषाद पार्टी के विधायक ने भी भाजपा को वोट दिया था।

इस चुनाव परिणाम से भारतीय जनता पार्टी को जहां काफी राहत मिली है,वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने कल पार्टी उम्मीदवार की हार के बाद भी सपा के साथ आगे भी गठबंधन जारी रखने का ऐलान कर भाजपा की 2019 में होने वाले चुनावी घमासान में मुश्किले बढ़ाने का संकेत दे दिया।