Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / नारायणपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यजनक – सुशील आनंद

नारायणपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यजनक – सुशील आनंद

रायपुर 02 जनवरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश  कांग्रेस ने नारायणपुर की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आरएसएस और भाजपा समाज में जो वैमनस्यता फैलाती है यह उसी का नतीजा है। लंबे समय से छत्तीसगढ़ के वनांचलो और आदिवासी समाज के बीच में भाजपा, आरएसएस जो विषवमन करने का काम कर रहे है उसके कारण लोगो में आपसी सद्दभाव खराब हुआ है और परस्पर विद्वेष पनप रहा है इस प्रकार की घटना हो रही है।

      उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां पर सत्ता में नहीं रहती तथा जनसरोकारो से जब दूर हो जाती है तब धर्म का सहारा लेकर राजनीति करती है।जहां पर मुसलमान हाते है वहां पर हिन्दू मुसलमान के बीच झगड़ा करवाती है। जहां पर ईसाई होते है वहां हिन्दू ईसाई के बीच दंगे करवाती है। जहां पर दूसरे धर्म के लोग नहीं होते है वहां पर उसी धर्म जाति के लोगों के बीच में आपसी दंगे करवाती है, यही काम वह छत्तीसगढ़ में करने में लगी है।