चंडीगढ़ 20 अगस्त।पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और 30 अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है।
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री श्री सिंह एवं 30 अन्य के खिलाफ करीब 10 साल पहले मार्च, 2007 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
वर्ष 2006 में शुरू हुई लुधियाना सिटी सेंटर परियोजना के तहत मल्टीप्लेक्स, मॉल और मनोरंजन पार्क बनाए जाने थे। सतर्कता ब्यूरो ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके सहयोगियों पर दिल्ली की एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों और शर्तों में ढील देने का आरोप लगाया था।