Thursday , April 18 2024
Home / MainSlide / महबूबा मुफ्ती का सशस्त्र सेना विशेषाधिकार अधिनियम हटाने से इंकार

महबूबा मुफ्ती का सशस्त्र सेना विशेषाधिकार अधिनियम हटाने से इंकार

जम्मू 03 फरवरी।जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति में सशस्त्र सेना विशेषाधिकार अधिनियम हटाने से इंकार किया है।

सुश्री मुफ्ती ने कल राज्य विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि घाटी में सेना की तैनाती बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के कारण बढ़ी है।सुश्री मुफ्ती ने कहा कि अगर आतंकवाद या पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ती हैं तो सेना का दखल और बढ़ेगा।

उन्होने कहा कि सेना कश्मीर वादी में सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने में लगी है और इसके लिए सेना ने कई प्रकार के बलिदान भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद से दूर रखने के लिए लगातार प्रयासरत है।

महबूबा ने उम्मीद जताई कि जम्मू कश्मीर में सभी भागीदार केन्द्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा द्वारा शुरू की गई बातचीत की प्रक्रिया में शामिल होंगे ताकि यहां पर लगातार हो रही हिंसा और राज्य में बनी अनिश्चितता को कम किया जा सके।