Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रूस में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हुई

रूस में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हुई

(फाईल फोटो)

मास्को 26 मार्च।रूस में साइबेरियाई शहर केमेरोवो के एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में कल लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है।

आपातकाल मंत्री ब्लादिमीर पुखोओ ने बताया कि आज सिनेमा थिएटर से पांच शव बरामद किए गए हैं। इस घटना में 16 लोग लापता हैं। जांच समिति के अनुसार पूछताछ के लिए शोपिंग कॉम्पलेक्स की प्रबंधन कम्पनी के प्रमुख सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार आग परिसर की एक ऊपरी मंजिल से शुरू हुई और जल्द ही एक हजार छह सौ वर्ग मीटर के दायरे में फैल गई। 12 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है।