Friday , January 16 2026

आधार सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ की खबरें निराधार

नई दिल्ली 03मई।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार चैनलों पर आधार इनरोलमेंट सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ किए जाने और इसे अवैध रूप से बेचे जाने की खबरों को निराधार बताया।

प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये खबर निराधार, झूठी, भ्रामक और गैर जिम्मेदाराना है।ये भी कहा गया है कि आधार कार्ड जारी करने से पहले एनरोल और अपडेट करने की कड़ी प्रक्रिया के तहत आधार में नाम दर्ज कराने वाले के सभी बॉयोमीट्रिक्स का मिलान किया जाता है।

प्राधिकरण ने आश्वासन दिया है कि आधार प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है। प्राधिकरण ने लोगों को भी सलाह दी है कि वे अनाधिकृत केन्द्रों पर न जाएं।