Thursday , September 18 2025

प्रो.केएल.वर्मा होंगे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नये कुलपति

रायपुर 26 मार्च।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति बलरामजी दास टंडन द्वारा प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति के पद पर नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल ने यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा वर्तमान में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के साहित्य एवं भाषा अध्ययन शाला में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

कुलपति के पद पर उनकी नियुक्ति का आदेश राजभवन से राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने जारी किया।