Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / बाबा साहेब आम्बेडकर की 127वीं जयंती आज

बाबा साहेब आम्बेडकर की 127वीं जयंती आज

नई दिल्ली 14 अप्रैल।राष्ट्र आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर को उनकी 127वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

डॉ. आम्बेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महु में 14 अप्रैल1891 को हुआ था। महु आज डॉ. आम्बेडकर नगर नाम से जाना जाता है। वे देश के पहले विधि मंत्री थे।देशभर में आज इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

संसद भवन परिसर तथा संसद के केन्द्रीय कक्ष में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है।यहां डॉ.आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ,पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोगहन सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महू में आम्बेडकर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में हर वर्ष की तरह  इस बार भी सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अनुयायी आए हुए हैं। राष्ट्रपति सबसे पहले आम्बेडकर जन्मस्थली स्मारक जाएंगे। जहां पर आम्बेडर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद स्मारक का भ्रमण करेंगे। इसके बाद स्वर्ग मंदिर के पास सभा स्थल पहुंचेंगे जहां वे समरसता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सभा के बाद राष्ट्रपति बाबा साहेब के अनुयायियों के मुलाकात भी करेंगे। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज समरसता दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे मुंशीगंज में सबका साथ सबका विकास रैली को रवाना करेंगी।

इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कल यहां डॉ. आम्बेडकर स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बाबा साहेब के पथ का अनुसरण कर रही है।सरकार अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम को कमजोर करने की अनुमति नहीं देगी।