Tuesday , July 15 2025
Home / Uncategorized / इजराइल हमास युद्ध: इजरायली ग्राउंड फोर्स ने गाजा में हमास के ठिकानों पर मारा छापा

इजराइल हमास युद्ध: इजरायली ग्राउंड फोर्स ने गाजा में हमास के ठिकानों पर मारा छापा

इजरायल और हमास के बीच बीते कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के आर्मी रेडियो के अनुसार गुरुवार को उत्तरी गाजा पट्टी से हटने से पहले इजरायली ग्राउंड फोर्सेस (Israeli ground forces) ने हमास के कई ठिकानों पर हमला किया।

इजरायल और हमास के बीच बीते कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।

इजराइल के आर्मी रेडियो के अनुसार, गुरुवार को उत्तरी गाजा पट्टी से हटने से पहले इजरायली ग्राउंड फोर्सेस (Israeli ground forces) ने हमास के कई ठिकानों पर हमला किया।

सेना द्वारा जारी रात भर की कार्रवाई के वीडियो में बख्तरबंद वाहनों को रेतीले सीमा क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में एक बुलडोजर को एक ऊंचे हिस्से को गिराते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान टैंक गोले दाग रहे हैं, और क्षतिग्रस्त इमारतों के पास या उनके बीच विस्फोट होते देखा जा सकता है।

ऑनलाइन पोस्ट किए गए सैन्य बयान में कहा गया कि घुसपैठ “लड़ाई के अगले चरण की तैयारी के लिए” की गई थी, यह बड़े पैमाने पर आक्रमण का एक संभावित संदर्भ था।

सैन्य बयान में कहा गया, सैनिक इलाके से बाहर निकल गए हैं और इजरायली क्षेत्र में लौट आए हैं।

हमास के बंदूकधारियों द्वारा 7 अक्टूबर को सीमा पार से की गई हिंसा के कारण शुरू हुआ युद्ध अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है, जिसके बाद इजरायल ने रविवार को स्थानीय स्तर पर जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी है।