Tuesday , January 14 2025
Home / MainSlide / प्रयागराज से नौतनवा के बीच 18201/18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

प्रयागराज से नौतनवा के बीच 18201/18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

रायपुर 27 अक्टूबर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग से पूर्वोत्तर रेलवे ने नौतनवा के बीच वाया वाराणसी चलने वाली 18201/18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस दो दिन प्रयागराज से नौतनवा के बीच परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-भटनी सेक्शन के भटनी स्टेशन में पेच डबलिंग कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा।इस कार्य के फलस्वरूप 18201/18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस का परिचालन प्रयागराज एवं नौतनवा के बीच परिवर्तित किया गया है।

   विज्ञप्ति के अनुसार दुर्ग से 01 नवम्बर को रवाना होने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर जंक्शन के रास्ते नौतनवा जाएगी।इसी प्रकार 05 नवम्बर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते दुर्ग आएगी।

इसी के साथ ही 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को नौतनवा से रवाना होने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01 घंटा 30 मिनट देरी से रवाना होगी।