नई दिल्ली 28 मार्च।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने स्थायी खाता संख्या पैन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च से बढा़कर 30 जून कर दी है।
बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार आयकर रिटर्न भरने के लिए पैन को आधार से जोड़ने की समय-सीमा व्यापक विचार-विमर्श के बाद बढ़ाई जा रही है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने की समय-सीमा 31 मार्च से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था।
न्यायालय ने कहा था कि जब तक पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ आधार की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं देती, बायोमीट्रिक योजना लागू करने की समय सीमा बढ़ाई जाए। सरकार ने चौथी बार यह समय सीमा बढ़ाई है।