Thursday , December 26 2024
Home / खेल जगत / गोवा में चमका उत्तराखंड का ‘सूरज’, जानिये कौन है सूरज

गोवा में चमका उत्तराखंड का ‘सूरज’, जानिये कौन है सूरज

नेशनल गेम्स 2023: सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। यह रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की।

गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में आज सोमवार को आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धा में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने शानदार प्रदर्शन किया।

सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। यह रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की।