अभिनेता ऋषभ भेट्टी ने बीते वर्ष आई फिल्म ‘कांतारा’ से खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने इस फिल्म के जरिए न सिर्फ अपने अभिनय से दिल जीता, बल्कि निर्देशन और लेखन कौशल का भी परिचय दिया। ऋषभ बतौर अभिनेता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी समझते हैं। हाल ही में अभिनेता ने पायरेसी को रोकने के लिए आवाज उठाई और इसके लिए सरकार को अपना समर्थन दिया है।
एक्स पर साझा किया पोस्ट
हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने अपने एक्स एकाउंट पर वह प्रेस रिलीज साझा की है, जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया है। इसके साथ ऋषभ ने लिखा है, ‘फिल्म पायरेसी को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई। पायरेसी के कारण इंडस्ट्री को सालाना 20,000 करोड़ रूपये का घाटा हो रहा है’। अभिनेता का यह पोस्ट जताता है कि वह एक जागरुक एक्टर हैं।
फैन कर रहे तारीफ
अभिनेता के पोस्ट पर यूजर्स और फैन उनकी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही सरकार के कदम की भी सराहना करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सीबीएफसी और सूचना एवं प्रसारण अधिकारी पायरेटेड फिल्मी सामग्री वाली किसी भी वेबसाइट/ऐप/लिंक को ब्लॉक करने/हटाने का निर्देश देने के लिए अधिकृत हैं।
कांतारा के प्रीक्वल पर कर रहे काम
निजी जिंदगी की बात करें तो ऋषभ फैमिली मैन हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी वक्त बिताते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के अगले पार्ट पर काम कर रहे हैं। यह प्रीक्वल होगा। फिलहाल इसकी कहानी पर काम चल रहा है। दर्शकों को इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India