Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / सीबीएसई पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार

सीबीएसई पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली 01 अप्रैल।दिल्ली पुलिस ने सी.बी.एस.ई. पेपर लीक मामले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों में दो अध्यापक और तीसरा एक कोचिंग सेंटर संचालक है। इन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार अध्यापकों ने पेपर के फोटो खींच कर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेजे।कोचिंग सेंटर के मालिक ने विद्यार्थियों को पेपर लीक कर दिया। हाथ से लिखा पेपर भी लीक हुआ है।अपराध जांच शाखा इस सिलसिले में अब तक साठ से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।