नई दिल्ली 02 अप्रैल।केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दलितों के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार दलितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री पासवान ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संरक्षण अधिनियम के मुद्दे पर इन वर्गों के युवाओं का गुस्सा समझ में आता है,पर इस इस मुद्दे पर कांग्रेस एवं दूसरे विपक्षी दल राजनीति कर रहे है।
उन्होने कहा कि..पॉलिटिकल पार्टी क्यों पालिटिक्स कर रही है। मैं आज पूछना चाहता हूं कि ये कांग्रेस पार्टी से कि इन्होंने बाबा साहब आम्बेडकर के लिए क्या किया ?यह कहकर कि पार्लियामेंट में जगह नहीं है और बाबा साहेब अम्बेडकर का इन्होंने पोट्रेट लगाने का काम नहीं किया। जब हमारी सरकार बनी वी.पी.सिंह के नेतृत्व में तब हमने 14 अप्रैल 1990 को बाबा साहब अम्बेडकर का पोट्रेट कह कर के लगवाया। उनको भारत रत्न दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India