बिलासपुर 30 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेल में रह रही बच्ची को स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए कलेक्टर डॉ. संजय अलंग की मानवीय पहल की आज प्रशंसा की।
श्री बघेल ने आज यहां कलेक्टर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील कार्यों से प्रशासन की छवि जनता के बीच बेहतर बनती है।जरूरतमंद लोगों की सहायता करना शासन और प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल ट्वीटर पर भी इस मानवीय कदम की प्रशंसा कर चुके है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जेल बिलासपुर में पिता के साथ 6 साल से बच्ची रह रही थी, जिसको कलेक्टर डॉ. अलंग की पहल पर शहर के एक बड़े स्कूल ने दाखिला दिया है। स्कूल प्रबंधन ने खुशी को 12वीं तक हॉस्टल और शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India