Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / उत्तरप्रदेश एवं बिहार में विधान परिषद चुनावों के कार्यक्रम घोषित

उत्तरप्रदेश एवं बिहार में विधान परिषद चुनावों के कार्यक्रम घोषित

नई दिल्ली 02 अप्रैल।निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 13 और बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सहित विधान परिषद के 13 सदस्‍यों का कार्यकाल 05 मई को समाप्‍त हो रहा है।बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्‍ट्रीय जनता दल की नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री राबडी देवी सहित बिहार विधान परिषद के 11 सदस्‍यों का कार्यकाल 6 मई को समाप्‍त हो रहा है।

चुनाव के लिए नामांकन इस महीने की 09 तारीख से शुरू होंगे और 16 तारीख तक भरे जा सकेंगे।