Tuesday , September 16 2025

राजग के सांसद बजट सत्र के दूसरे चरण का नही लेंगे वेतन भत्ता – अनंत

नई दिल्ली 05 अप्रैल।संसद की कार्यवाही नही चल पाने को लेकर विपक्षी दलों को घेरने की कोशिशों की कवायद करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दलों के सांसदों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के 23 दिनों का वेतन और भत्ता न लेने का फैसला किया है।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कल शाम यहां यह घोषणा की।उन्होंने बताया कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही रोकने और कांग्रेस तथा विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के विरोध में यह फैसला लिया गया है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के कामकाज करने के बजाय, विधायी कामकाज करने के बजाय और देश के कई गंभीर मामलों के बारे में चर्चा करने के बजाये हाउस को रोककर रखने का काम किया है।उनका साथ कई विपक्षी दलों ने भी साथ दिया हैं।

श्री कुमार ने कहा कि इन सारे विषयों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी और एन.डी.ए. के सभी सांसदों ने तय किया है यानि ये 23 दिन का वेतन और भत्ता हम नहीं लेंगे।