Tuesday , October 14 2025

भूपेश ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर वीर जवानों को किया सलाम

रायपुर, 27 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के सबसे बड़े केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी बधाई संदेश में सीआरपीएफ के जाबांजों के साहस, पराक्रम और बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि उनकी सेवा और निष्ठा के हम सब भारतवासी ऋणी हैं।

ज्ञातव्य हैं कि सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को हुई थी।सीआरपीएफ आज अपना 82वां स्थापना दिवस मना रहा है।