Friday , November 15 2024
Home / Uncategorized / जालंधर: फ्रिज की गैस लीक होने से धमाका, पिता-पुत्र की मौत,पढिये पूरा ख़बर

जालंधर: फ्रिज की गैस लीक होने से धमाका, पिता-पुत्र की मौत,पढिये पूरा ख़बर

घटना हरपाल सिंह के घर में घटी, जो अपने घर में जिम के डंबल व प्लेट बनाते थे। आग से सारा सामान भी जलकर राख हो गया था। मरने वालों की पहचान बेटे जश्न सिंह (17) और पिता हरपाल सिंह (45) के रूप में हुई है जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जालंधर की स्थानीय न्यू दाना मंडी के पास सतनाम नगर में फ्रिज के कंप्रेसर की गैस लीक होने से धमाका हुआ और आग फैल गई। जहरीली गैस चढ़ने से बाप-बेटे की मौत हो गई। वहीं, तीसरे जतिंदर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत अब खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलते ही मौके पर थाना-2 पुलिस समेत फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंच गई थी। फोरेंसिक टीम ने मौके से दर्जनों सैंपल भरे हैं। जिसे जांच के लिए भेज दिया है। 

पिछले माह भी जालंधर के अवतार नगर में फ्रिज की गैस लीक से धमाका और आग फैली थी, जिसकी चपेट में आने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी। ठीक एक माह बाद फिर से जालंधर में हुए हादसे से लोगों में खासी दहशत फैल गई है।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे घटी। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना हरपाल सिंह के घर में घटी, जो अपने घर में जिम के डंबल व प्लेट बनाते थे। आग से सारा सामान भी जलकर राख हो गया था। मरने वालों की पहचान बेटे जश्न सिंह (17) और पिता हरपाल सिंह (45) के रूप में हुई है जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया था। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके अंदर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स की पैकिंग का काम होता था। घटना के वक्त करीब 7 लोग अंदर थे। सभी को तुरंत बिल्डिंग से निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

कुल सात पारिवारिक सदस्य घर के अंदर रहते थे
थाना दो के प्रभारी गुरप्रीत सिंह के मुताबिक पिता पुत्र रोजाना की तरह घर में स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स की पैकिंग कर रहे थे। इस दौरान ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। घर के भीतर जहरीली गैस फैल गई। हरपाल सिंह व उनका भाई जतिंदर और बेटा जश्न जहरीली गैस के बीच फैल रही आग से अपना सामान निकालने के लिए घर में घुस गए और वहां पर तीनों को गैस चढ़ गई। तीनों को अस्पताल दाखिल करवाया गया लेकिन जश्न सिंह व उसके पिता की मौत हो चुकी थी। जतिंदर सिंह अभी अस्पताल में इलाजरत है। उनहोंने कहा कि अंदर धमाका कैसे हुआ इसकी बारीकी से जांच की जा रही है।