Tuesday , December 10 2024
Home / MainSlide / सर प्रताप सिंह कप में जिन्दल पैंथर ने अपोलो स्पार्टंस को 10-9 से हराया

सर प्रताप सिंह कप में जिन्दल पैंथर ने अपोलो स्पार्टंस को 10-9 से हराया

नई दिल्ली 10 नवम्बर।जाने माने उद्योगपति एवं  पोलो खिलाड़ी नवीन जिन्दल के नेतृत्व में जिन्दल पैंथर ने सलीम आजमी, अर्जुन पुरस्कार विजेता सिमरन शेरगिल और सैंटियागो मरांबियो के आक्रामक खेल की बदौलत सर प्रताप सिंह कप के लिए हुए मैच में अपोलो स्पार्टंस को 9 के मुकाबले 10 गोल से हरा दिया। श्री जिन्दल को इस अवसर पर “मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर” का खिताब प्रदान किया गया।

   नई दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में आज प्रस्तावित यह मैच बारिश के कारण जिन्दल पोलो ग्राउंड, नोएडा में आयोजित किया गया। इस मैच में दोनों ही तरफ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन जिन्दल पैंथर की टीम 10-9 से यह मैच जीत गई।

   जिन्दल पैंथर के कैप्टन नवीन जिन्दल को “मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर” का खिताब

  अपोलो स्पार्टंस का नेतृत्व कैप्टन एपी सिंह ने किया। उनके साथ रफुस बेंजामिन उलोथ, अर्जुन पुरस्कार विजेता समीर सुहाग और सिद्धांत शर्मा ने अंत तक खेल में रोमांच बनाए रखा। जिन्दल पैंथर कप के बाद इस सीजन में टीम जिन्दल पैंथर की यह लगातार छठीं जीत है।