महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सराईटार में गांव के किसान पीताम्बर ध्रुव के खेत में युवक का शव गड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान अमलीडीह निवासी खिलेश्वर साहू (34) के रूप में हुई है, जो मंगलवार से लापता था।
परिजनों ने बताया कि खिलेश्वर मंगलवार को घर से था लापता, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने बुधवार पिथौरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान खिलेश्वर साहू के रूप में की गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। जिसमें आपसी रंजिश और अन्य कारणों की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
परिजनों का कहना है कि खिलेश्वर का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था, लेकिन अचानक उसकी मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। महासमुंद एएसपी प्रतिभा पांडेय ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India