Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 21वें दिन भी रही बाधित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 21वें दिन भी रही बाधित

नई दिल्ली 05 अप्रैल।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण आज लगातार 21वें दिन भी बाधित रही। लोकसभा की बैठक शुरू होने के बाद पहले 12 बजे तक और स्थिति में सुधार न होने पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत पिछले महीने की पांच तारीख को हुई थी। लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है।विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है, जिसके कारण कोई भी विधायी  कार्य  नहीं हो पा रहा है और कल इस बजट सत्र का आखिरी दिन है।

राज्यसभा में हंगामे के कारण आज भी भ्रष्टाचार निरोधक संशोधन विधेयक-2013 पारित नहीं हो सका। उपसभापति पी जे कुरियन के द्वारा बार-बार किये गये अपील के बावजूद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे, जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं लोकसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रहा। जिसके चलते सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और बाद में दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।