रायपुर/नई दिल्ली 06अप्रैल।छत्तीसगढ़ में बिजनेस गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किये गये नीतिगत निर्णयों और उनके क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में आये निवेश और व्यावसायिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में आयी उल्लेखनीय वृद्धि के लिये छत्तीसगढ़ को इंडिया बिजनेस लीडरशिप स्टेट ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
प्रतिष्ठित बिजनेस चैनल सीएनबीसी टीवी 18 समूह द्वारा आयोजित इंडिया बिजनेस लीडरशिप अवार्ड समारोह में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह अवार्ड प्रदान किया।छत्तीसगढ़ सरकार की और से राजस्व, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
मंत्री श्री पांडे ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2000 में राज्य बनने के बाद 2003 में हम सरकार में आये और तब से लगातार छत्तीसगढ़ ने सामाजिक और आर्थिक दोनों क्षेत्रों में अभूतपूर्व उचाईयां हासिल की है।मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 14 साल पूर्ण किये है और सरकार के संकल्प और प्रतिबद्धता के चलते हमने उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर विश्व बैंक की गत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिग में चौथा स्थान प्राप्त किया था।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अवसरों की भूमि है, यहां 28 तरह के खनिजों के भंडार है, कुशल श्रमशक्ति है,हर क्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहन देने वाली उद्योग नीति है।हमारी औद्योगिक विकास दर राष्ट्रीय विकास दर से लगातार आगे है।हम कोर सेक्टर के साथ साथ नॉन कोर सेक्टर और सनराइज सेक्टर को भी प्राथमिकता दे रहे है।हमारे यहा उच्च गुणवत्ता की बिजली 24 घंटे उपलब्ध है और सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी में हम अन्य राज्यों से बेहतर है।उन्होंने कहा कि दूरसंचार और इंटरनेट कनेक्टिीविटी को बढ़ाने की दिशा में किये गये हमारे लगातार प्रयासों को भी सफलता मिली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India