Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

नई दिल्ली 08अप्रैल।केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई)की विशेष अदालत ने अरबों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये हैं।

सीबीआई के सूत्रो ने आज यहां बताया कि विशेष अदालत ने सीबीआई को दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अनुमति दी।दोनों ने कई बार घोटाले की जांच में सहयोग करने से इंकार किया था।

अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के साथ ही दोनों के खिलाफ इंटर पोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग करने का रास्ता खुल जाएगा। पीएनबी घोटाले के प्रकाश में आने के पहले ही नीरव और चौकसी दोनों देश छोड़ जा चुके थे।

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने पीएनबी की मुंबई स्थित रेडी हाउस राज के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। कोकोनट शेट्टी के अलावा नीरव मोदी और चौकसी की कंपनियों के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।