नई दिल्ली 13 नवम्बर।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0 पी0 नड्डा ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को टालने के लिए देशभर में 35 विशेष ट्रामा यूनिट स्थापित की जायेंगी।
श्री नड्डा ने आज यहां सड़क सुरक्षा पर परिवहन मंत्रियों के फोरम के उद्घाटन अवसर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएं वैश्विक जन स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय इस समस्या से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय करने पर काम कर रहा है।
उन्होने कहा कि..जहां तक इंडियन रोड सेफ्टी का सवाल है 116 ट्रामा यूनिट्स हम लोगों ने सेंक्शन्स किए हैं।जिनमें से 100 ट्रामा सेंटर फंक्शनल है और हम 85 ट्रामा यूनिटस को मेडिकल कालेजिस और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पीटल्स से जोड़ रहे है..।