नई दिल्ली 09अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
वरिष्ठ पार्टी नेता और केन्द्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा ने कल रात यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। जगदीश शेट्टर हुबली धारवाड़ सेन्ट्रल से और के एस ईश्वरप्पा शिमोगा से उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसद बी श्रीरामुलु को भी चुनाव में खड़ा किया है।