Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से

चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से

चेन्नई 10 अप्रैल।चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से आज होगा।मैच यहां के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच के मद्देनजर चेन्नई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ राजनीतिक दल जोर देते रहे हैं कि कावेरी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए मैच के आयोजन के लिए यह सही समय नहीं है।

आईपीएल क्रिकेट में कल रात सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हरा दिया। 126 रन के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर और पांच गेंद में एक विकेट पर 127 रन बनाए। इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स ने नौ विकेट पर 125 रन बनाए थे।