श्रीनगर 13 अप्रैल। जम्मू कश्मीर में कठुआ कांड के आरोपियों को कथित रूप में बचाने के लिए निकली रैली में शामिल होने वाले उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा तथा वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने मंत्रियों के इस्तीफा सौंपे जाने की पुष्टि करते हुए आज यहां पत्रकारों को बताया कि दोनों ने नैतिकता के आधार पर सौंपा है पार्टी ने उनसे इस्तीफा नही मांगा है।उन्होने बताया कि पार्टी के राज्य प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की मौजूदगी में कल होने वाली विधायक दल की बैठक में इस्तीफा स्वीकार करने पर फैसला लिया जाएगा।
दूसरी ओर इस इस्तीफे का कारण नैतिकता नही बल्कि पीडीपी का दबाव बताया जा रहा है।इसे लेकर भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व भी विपक्ष के दबावों के चलते काफी असहज महसूस कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India