Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मैरीकॉम ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को दिलवाया 18वां स्वर्ण पदक

मैरीकॉम ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को दिलवाया 18वां स्वर्ण पदक

गोल्ड कोस्ट 14 अप्रैल।राष्ट्रमंडल खेलों में महिला मुक्केबाज एस.सी. मैरीकॉम ने 45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में नॉदर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को हराकर भारत को 18वां स्वर्ण पदक दिलवाया।

महिला हॉकी में कास्य पदक के लिये हुए मुकाबले में भारत इंग्लैंड से हार गया।निशानेबाजी में संजीव राजपूत और चैनसिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है।क्वालीफिकेशन में संजीव राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड के साथ पहले और चैनसिंह दूसरे स्थान पर रहे।

मुक्केबाजी में एम.सी. मैरीकॉम, अमित फंगल, गौरव सोलंकी, मनीष कौशिक, विकास कृषन और सतीश कुमार अपने-अपने वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले खेलेंगे। कुश्ती में 86 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में भारत के सोमवीर अपनी चुनौती रखेंगे।पुरुष हॉकी में आज कांस्य पदक के लिये भारत का मुकाबला इंग्लैंड से ही होगा।