Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन छह महीने के लिए और बढ़ाने की मंजूरी

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन छह महीने के लिए और बढ़ाने की मंजूरी

नई दिल्ली 12 जून।केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्‍मू-कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन छह महीने के लिए और बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जो अगले माह की तीन तारीख से प्रभावी होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। राष्‍ट्रपति शासन की वर्तमान अवधि दो जुलाई को समाप्‍त होने वाली है।

राज्‍यपाल ने प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन अगले छह महीने के लिए और बढ़ाने की सिफारिश की। राज्‍य की स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ाने की मंजूरी दी गई है।