Friday , December 27 2024
Home / Uncategorized / पंजाब: शहर में चोरों ने एक ही रात में 3 दुकानों को बनाया निशाना

पंजाब: शहर में चोरों ने एक ही रात में 3 दुकानों को बनाया निशाना

टांडा में बीती रात चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बनाया है। जाजा रोड अनाज मंडी टांडा के पास चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी तरह चोरों ने रेलवे स्टेशन चौक के पास नवीन मेडिकोज स्टोर को भी निशाना बनाया। हालांकि, वे दुकान को नुकसान पहुंचाने में सफल नहीं हो सके।\

स्टोर मालिक नवीन कुमार पुत्र बाबू रूप लाल निवासी अहियापुर ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि स्टोर का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने मौके पर आकर देखा तो अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ था। जब उन्होंने सी.सी.टी.वी. फुटेज देखी तो उसमें चोर दिखाई देते हैं जो शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष टांडा इंस्पेक्टर उंकार सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच के लिए कैमरों की फुटेज की मदद ली जा रही है।