लखनऊ 15 अप्रैल।उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में एक और गिरफ्तारी की है।
सीबीआई ने मुख्य अभियुक्त भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की निकट सहयोगी को गिरफ्तार किया है।इस मामले में दर्ज एफआईआर में पीड़िता की माँ ने यह भी कहा था कि घटना के वक्त शशि सिंह भी मौके पर मौजूद थी। सीबीआई ने कल शशि सिंह से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की।
सीबीआई कुलदीप सिंह और शशि सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है जिससे रेप मामले में सेंगर के अबतक दिए गए बयानों में मिली गड़बड़ी को और स्पष्ट किया जा सके। सीबीआई ने उन्नाव पुलिस के उन छह पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की जो इस मामले में निलम्बित किए गए हैं और फिलहाल जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।
सीबीआई ने कल पीड़िता की मेडिकल जांच कराई थी और उसे आज पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया जा सकता है।इस बीच लखनऊ में एक विशेष अदालत ने कल अभियुक्त को सात दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India