लखनऊ/पटना 17 अप्रैल।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 एवं बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
उत्तरप्रदेश में दो मंत्रियों सहित 13 उम्मीदवारों ने विधान परिषद की 13 खाली सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिये नामांकन भरे हैं। इन सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, क्योंकि कल नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख समाप्त होने पर किसी अतिरिक्त उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया।
बिहार में भी जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित 11 उम्मीदवारों का राज्य विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित होना तय है। कल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था और 11 उम्मीदवारों ने ही 11 सीटों के लिये परचे भरे।नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद इन सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा।